नाबालिग का अपहरण करने वाले को भेजा जेल

-
- नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया।
नई टिहरी : जिले के कंडीसौड़ क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने देहरादून के सेलाकुईं से बरामद कर लिया है। जिसके बाद मामले में आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीते 4 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने राजस्व क्षेत्र छाम में उनकी नाबालिग बेटी की गुमसुदगी दर्ज कराई थी जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जाँच राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित की गई। जिस पर एसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में पुलिस की तीन टीम बनाकर नाबालिग की खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच करते हुए कई प्रयासों के बाद नाबालिग को अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र नौभार निवासी मौजपुर धर्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजावाला थाना सेलाकुई जिला देहरादून के कब्जे से बरामद किया है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने और पोक्सो एक्ट आदि में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक भंडारी ने बताया कि आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायलय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।