सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला हाईवे मलबा आने से हुआ बाधित

- बीआरओ ने सड़क से मलबा हटाने का कार्य किया शुरू घाटी में वाहनों की आवाजाही ठप।
चमोली : भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र को यातायात से जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे सलधार और जुवा-ग्वाड़ के समीप पर पहाड़ी से मलबा आने के चलते बाधित हो गया है। जिससे नीति घाटी में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। ऐसे में नीति घाटी के आधा दर्जन गांव के साथ ही सीमा क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना आइटीबीपी के वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। हाईवे के बाधित होने से गाड़ी के ग्रामीण पैदल आवाजाही करने को मजबूर है। हालांकि बीआरओ की ओर से हाईवे को सुचारू करने के लिए मशीन और मजदूरों की तैनाती कर दी गई है। लेकिन हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा बोल्डर और पेड़ों के आ जाने से हाईवे को सुचारु करने में बीआरओ को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।