16 दिसम्बर को आदिबदरी मंदिर के कपाट होंगे बंद

चमोली : पंचबदरी में शामिल आदिबदरी मंदिर के कपाट आगामी 16 दिसम्बर को पौष माह के लिये बंद कर दिये जाएंगे। जिसके बाद जनवरी माह में मकर सक्रांति के पर्व पर मंदिर के कपाट विधि विधान से श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये खोल दिये जाएंगे।
बता दें, पौराणिक परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष पौष माह की सक्रांति से पूर्व एक माह के लिये आदिबदरी मंदिर के कपाट पौष माह के लिये बंद कर दिये जाते हैं। जिसके तहत इस वर्ष मंदिर के कपाट 16 दिसम्बर को बंद किये जाएंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा व पुजारी चक्रधर प्रसाद ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व पर कपाट खुलने के साथ ही मंदिर में एक सप्ताह का महाभिषेक समारोह व व शीत कालीन पर्यटन एवं विकास मेला आयोजित किया जाएगा।