विधि विधान के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये हुए बंद

जोशीमठ: चमोली में स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट सोमवार को विधि विधान के साथ शीतकाल के लिये बंद कर दिये गये हैं। इस दौरान यहां 15 सौ श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। जबकि इस वर्ष पूरे यात्रा काल में 2 लाख 47 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किये हैं।
सोवमार को हेमकुंड साहिब में प्रातः 10 बजे कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरु हुई। जिसके बाद यहां 11 बजकर 15 मिनट तक सुखमणी साहब का पाठ किया गया। 12 बजाकर 30 मिनट तक शबद कीर्तन का आयोजन और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर गुरुद्वारे में इस वर्ष की अंतिम अरदास कर हुक्मनामा पढाने के पश्चात गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खंड में विराजमान कर हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिया गया है।