फर्जी छुट्टी का आदेश को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त

- प्रशासन फर्जी आदेश जारी करने वाले पर करेगा कार्रवाई।
चमोली : जिले में आज को विद्यालय यथावत खुले हैं। लेकिन रविवार को सोशल मीडिया पर जारी फर्जी छुट्टी के आदेश के चलते यँहा सुबह सवेरे अभिभावकों में उहापोह की स्थिती बनी रही। बल्कि कुछ विद्यालयों की ओर से फर्जी आदेश को देख अवकाश की सूचना अभिभावकों को भी।
जबकि प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि जिला अधिकारी ने 10 अक्टूबर 2022 को विद्यालयों में छुट्टी सम्बंधी कोई आदेश जारी नही किया गया है। पुराने आदेश से छेडछाड कर सोशल मीडिया पर गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आदेश से छेड़छाड़ कर गुमराह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।