सीएम ने उर्गम घाटी में हुई वाहन दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने के निदेश दिये

देहरादून: चमोली जिले की उर्गम घाटी की उर्गम-पल्ला-जखोला सड़क पर हुई वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुखः व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को राहत व बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच व मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये। साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं।