तीन वर्षों से नहीं बना पुल, विभाग ने पैदल पुल भी तोड़ा, ग्रामीण परेशान

चमोली : निजमूला घाटी की गौणा-ईराणी-पाणा सड़क पर तीन वर्षों से निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण पूर्ण न होने से ग्रामीण परेशान हैं। जिसे लेकर पाणा और इराणी के ग्रामीणों ने बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंट कर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी ने बताया कि पाणा और ईराणी गांवों को यातायात से जोड़ने के लिये पीएमजीएसवाई की ओर से गौणा-ईराणी-पाणा सड़क पर झींझी गदेरे में वर्ष 2019 से मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिये यहां निर्माणदायी संस्था की ओर से गांवों को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाले पैदल पुल को बीते वर्ष तोड़ दिया गया। लेकिन उसके बाद से यहां मोटर पुल का कार्य ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भी स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्य करने के आदेश दिये थे। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि वर्तमान तक यहा तक पुल निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने वीरवार को जिलाधिकारी का ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी, मोहन सिंह नेगी, कान सिंह, बलवंत सिंह फरस्वाण, वीरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, आशीष नेगी, नवीन नेगी, सत्येंद्र सिंह, पंकज सिंह, महेंद्र सिंह और हुकम सिंह आदि मौजूद थे।