देवाल में प्रमुख और चिकित्सकों में शुरू हुई तनातनी

थराली : देवाल ब्लाॅक में 12 दिसम्बर को घेस में हुई बीडीसी बैठक के दौरान ब्लाॅक प्रमुख की ओर से चिकित्क को बाहर करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले के विरोध में जहां चिकित्सकों ने बुधवार को चिकित्सक सेवा संघ के बैनर तले बांहों में काली पट्टी बांधक विरोध जताया है। दूसरी ओर ब्लाॅक प्रमुख और जन प्रतिनिधियों ने चिकित्सकों पर आदेशों की अवेहलना का आरोप लगाते हुए मामले में उप जिलाधिकारी के माध्यम स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
बता दें, ब्लाॅक कार्यालय की ओर से 12 दिसम्बर को घेस में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने सीएचसी देवाल में तैनात डा. शहजाद अली व डा. थापा को बैठकों से अनुपस्थित रहने, उपचार के लिये बाहरी मेडिकल स्टोरों से दवाई देने के साथ ही अन्य शिकायतों का आरोप लगाते हुए बैठक से बाहर कर दिया था। जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले में जहंा प्रमुख की ओर से की गई कार्रवाई के विरुद्ध चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। वहीं ब्लाॅक प्रमुख डा. दर्शन दानू सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई है। ब्लाॅक प्रमुख का कहना है कि पंचायती राज अधिनियम की धारा 77 के अंतर्गत राज्य सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने का अधिकार रखता है। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। वहीं चिकित्सकों ने मामले में विरोध प्रमुख विरोध कर चिकित्सकों के साथ किये व्यवहार को लेकर माफी मांगने की मांग उठाई है।