शिक्षकों ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन की मांग की

चमोली : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से अर्द्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन की मांग उठाई है। संघ की जिला इकाई ने मांग को लेकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भेजा है।
संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा व महामंत्री दिगम्बर सिंह नेगी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा की ओर से राज्य में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिये 20 से 31 अक्तूबर तक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जबकि 23 अक्तूबर को दिपावली का पर्व है। ऐसे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाएं दिपावली पर्व को मनाने के लिये अपने घरों तक नहीं जा सकेंगे। ऐसे में त्यौहारों को लेकर शिक्षकों की व्यावहारिक समस्या को देखते हुए संघ की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन की मांग की गई है।