पुलिस अधीक्षक ने शहीद अग्नि शमनकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

चमोली: अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय ने अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने फायर स्टेशन गोपेश्वर में कर्मचारियों के साथ शहीदों के प्रतीक चिन्ह पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज हम सभी अभूतपूर्व साहसिक कार्य करने वाले एवं अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर सहर्ष बलिदान करने वाले अग्निशमन कर्मियों के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने एवं उनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लेने हेतु यहां एकत्र हुए हैं। तत्पश्चात महोदय द्वारा अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में प्रचार प्रसार करने हेतु रवाना किया गया। इस मौके पर अग्निशमन कार्मिकों द्वारा स्कूली बच्चों को अग्नि सुरक्षा संबंधी पंपलेट देकर प्रचार प्रसार करते हुए जन जागरूकता रैली पर रवाना हुए। टीमों ने शहर में पंपलेट आदि वितरित कर अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु उपाय एवं जागरूक किया गया एवं अग्नि दुर्घटना के समय जनता को आपात नंबरों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन दिगंबर उनियाल, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप त्रिवेदी कर्मचारी मौजूद थे।
क्यों मनाया जाता है 14 अप्रैल को अग्नि शमन सेवा दिवस
आज ही के दिन सन् 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खड़े इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुए विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुए 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे । शहीद हुए कर्मियों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियोंध्कर्मचारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें अग्नि शमन सेवा दिवस मनाती हैं, साथ ही उनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है।