पुलिस अधीक्षक ने यात्रा तैयारियों का किया निरीक्षण

चमोली: बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरु होने में महज चार दिनों का वक्त शेष है। ऐसे में प्रशासन की ओर से जहां यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं पुलिस की ओर से सुरक्षित यात्रा संचालन के लिये पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। जिसे लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने यात्रा मार्ग पर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को डेंजर जोनों पर सुरक्षा इंतजाम को लेकन निर्माण एजेंसियों से समंवय स्थापित करने के निर्देश दिये। साथ ही पंजीकरण के लिये टोकर स्लाॅट सिस्टम व यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य केन्द्र, एटीएम व विश्राम गृह के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। वहीं, यात्रा मार्गों पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस बल तैनात करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये।