मुझे अध्यक्ष पद से हटाने के लिये दी गयी है सुपारी : अजेंद्र

चमोली : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में किये जा रहे बदलाव कुछ लोगों को रास नहीं आ रहे है। जिसके फलस्वरूप मेरा विरोध किया जा रहा है। कुछ लोगों की ओर से मुझे अध्यक्ष पद से हटाने के लिये सुपारी भी दी गयी है। यह बात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने समिति में चल रही उठा पटक को लेकर कही है।
बता दें, अजेंद्र अजय की ओर से समिति का अध्यक्ष बनने के बाद गेस्ट हाउसों के रख रखाव व प्रबंधन के लिए रिफ्रेशर कोर्स करवाने के साथ ही वेतन विसंगति, 130 लोगों की पदोन्नति और स्थानांतरण की प्रकिया शुरू की है। जिसके चलते समिति के असंतुष्ट लोगों की ओर से किये जा रहे विरोध से उठापटक शुरू हो गयी है। ऐसे में कुछ कार्मिकों की ओर से विरोध भी शुरू किया गया है। जिसे लेकर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि स्वार्थी तत्वों को समिति में किये जा रहे सुधार रास नहीं आ रहे हैं। कहा कि स्थानान्तरण प्रक्रिया शुरू करने, फिजूल खर्ची को रोकने के लिये देहरादून व ऋषिकेश के कार्यालय बन्द करने जैसे फैसलों से असहज कुछ लोग असहज हुए हैं। ऐसे में कुछ स्वार्थी लोगों की स्वार्थ पूर्ति में पड़ रही बाधा का ये परिणाम है। वंही उन्होंने बताया कि समिति में वित्तीय अनियमितता को रोकने के लिये वित्त नियंत्रक की नियुक्ति का अनुरोध किया गया है। जल्द ही वित्त नियंत्रक की तैनाती सरकार की ओर से की जाएगी। कहा कि समिति का माहौल खराब करने वालों का कार्मिकों को चिन्हित करने का कार्य कर्मचारी संघठन की ओर से चिन्हीकरण किया जा रहा है।