सड़क निर्माण को लेकर छात्र-छात्राओं ने क्रमिक अनशन किया शुरु

नंदानगर: राजकीय महाविद्यालय नंदानगर के छात्र-छात्राओं ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2019-20 से महाविद्यालय नंदानगर में भवन निर्माण के लिये रानीकोट तोक में भूमि का चयन किया गया था। जहां वर्तमान में महाविद्यालय भवन निर्माणाधीन है। छात्र संघ अध्यक्ष शिवम भट्ट ने बताया कि महाविद्यालय तक आवाजाही के सड़क मार्ग का निर्माण न होने से यहां निर्माण सामग्री ले जाने में दिक्कत हो रही है। जिससे भवन निर्माण में देरी हो रही है। कहा कि मामले में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन और शासन से पत्राचार के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने मांग पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। इस मौके पर छात्र संघ महासचिव सूरज, विवि प्रतिनिधि हेमंत, संदीप, लक्ष्मी, दमयंती, ऋचा, बबीता, दीपा, प्रमोद, कृष्णा, अनीता, हेमा, हीरा और अन्नू मौजूद थे।