गोपेश्वर और कर्णप्रयाग महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 24 को

चमोली : जिले के गोपेश्वर और कर्णप्रयाग महाविद्यालयों में दो वर्षों बाद छात्र चुनाव करवाये जा रहे है। जिसे लेकर महाविद्यालयों में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत महाविद्यालयों में आगामी 24 दिसम्बर को छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान व मतगणना की जाएगी। गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल व कर्णप्रयाग महाविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. आरसी भट्ट ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत 19 को नामांकन पत्रों की बिक्री, 20 को नामांकन, 21 को नाम वापसी, नामांकन पत्रों की जांच व वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिसके बाद 24 दिसम्बर को महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित सात पदों के लिये अपराहन 2 बजे तक मतदान उसके पश्चात मतगणना व विजेता प्रतिभागियों की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।