स्पोर्ट्स कॉलेज की चयन प्रक्रिया गोपेश्वर में शुरू

चमोली : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून एवं श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ में शैक्षिक सत्र 2021-22 में बालकों के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, बैडमिन्टन, बॉक्सिग, क्रिकेट एवं जूडों खेलों में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु 21 अक्टूबर को स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में प्रारम्भिक चयन परीक्षा हुई। जिसमें जनपद के 10 बालकों ने प्रतिभाग किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की चयन टीम ने विभिन्न खेलों के लिए बालकों का चयन किया। फुटबाल में दिब्यांशु उनयिाल, जुडों में वंश कठैत व अंशुल पंवार, हॉकी में प्रशांत नेगी, एथलेटिक्स में भारत भूषण व आयुष फरस्वाण का चयन अंतिम ट्रायल्य के लिए हुआ। अंतिम ट्रायल्स महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 8 से 13 नवंबर 2021 तक खेलों के अनुसार होगा। इस अवसर पर विभागीय प्रशिक्षक रश्मि विष्ट, कान्टेक्ट प्रशिक्षक रमेश पंखोली, अजीत रावत, सीएओ वीएस चौधरी, एनएस नेगी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर से चयन समिति में विनय सैनी प्रशिक्षक क्रिकेट, प्रकाश भट्ट प्रशिक्षक फुटबाल, सुरेश बौठियांल प्रशिक्षक हॉकी, ललित मोहन कुंवर, प्रशिक्षक बॉक्सिंग तथा ग्राउण्ड स्टॉफ रमेश पंवार, अनिल खण्डूरी, प्रकाश रहे।