दून विवि के प्रवक्ता और कर्मचारियों ने जोशीमठ के प्रभावितों की मदद को बढ़ाया हाथ

देहरादून : जोशीमठ आपदा के प्रभावितों की मदद के लिये दून विश्व विद्यालय के प्रवक्ताओं और कर्मचारियों ने हाथ बढ़ाया है। शुक्रवार को विश्व विद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जोशीमठ भूधसाव के प्रभावित की मदद के लिये विश्वविद्यालय के अध्यापको एवं कार्मिकों द्वारा दिये गये अपने एक दिन के वेतन की कुल 1,91,350 (एक लाख इक्यानबे हजार तीन सौ पचास रुपए) की धनराशि का चेक सौंपा।