एसपी ने चमोली कोतवाली के स्मार्ट बैरिक का किया उद्घाटन

चमोली : चमोली कोतवाली में एसपी श्वेता चौबे ने ल प्रधानमंत्री स्मार्ट पुलिसिंग विजन के तहत बनाये मार्डन पुलिस बैरिक का उद्घाटन किया। इससे पहले जिले के अन्य पुलिस बैरकों का उच्चीकरण किया जा चुका है।
चमोली में मार्डन पुलिस बैरिक का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन बैरिकों के माध्यम से पुलिस कर्मियों के जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि वर्षों से कोतवाली चमोली में जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक के रुप में तैयार किया गया है। मार्डन बैरिकों में पुलिस कर्मियों के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही बैरिक में उच्च गुणवत्ता के अटैच बाथरूम व शौचालय बनाये गये हैं। जिससे पुलिसकर्मी जब दिन भर की भाग-दौड़ एवं थकान भरी ड्यूटी से जब बैरिक में आराम करने आये तो उन्हें घर जैसी अनुभूति एवं पूर्ण सुविधा मिल सके और वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें। इस मौके पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।