द्वादश ज्योर्तिलिंगों के दर्शनों के लिये साइकिल यात्रा पर निकला सोमेश

चमोली: साइकिल यात्रा कर हजारों किमी की यात्रा पूरी करने वाला सोमश एक बार फिर 14 हजार किमी की यात्रा के लिये गुरुवार को भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेकर चल पड़ा है। इस बार सोमेश की 14 हजार किमी यात्रा जहां 6 माह में पूर्ण होगी। वहीं इस यात्रा के दौरान सोमेश देश के द्वादश ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करेगा। यह यात्रा सोमेश की अब तक की सभी यात्राओं में सर्वाधिक लंबी दूरी की है।
पांडुकेश्वर (बदरीनाथ) निवासी सोमेश पंवार को बदरीनाथ धाम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और काबिना मंत्री ने झंडी दिखाकर यात्रा के लिये रवाना किया। वहीं बदरीनाथ मंदिर के रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी ने पूजा-अर्चना कर सोमेश की निर्बाध यात्रा की मनौती मांगी है। सोमेश का कहना है कि उसकी यात्रा का उद्देश्य हिमालय के साथ ही सनातन धर्म के सरंक्षण को लेकर लोगों को जागरुक करना है। बताया कि उन्होंन 14 हजार किमी की यात्रा को छह माह में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस दौरान धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, राजपुर विधायक खजाना दास, जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट,योगेश भंडारी, कान्हा चैहान, अखिल पंवार आदि मौजूद थे।
सोमेश अब तक कर चुका है चार साइकिल यात्राएं
सोमेश पंवार अभी तक 4 हजार किमी की माणा से कन्याकुमारी, 8 हजार किमी की चार धाम की साइकिल यात्रा कर चुका है। जबकि समुद्रतल से 15 हजार फिट की ऊचांई पर स्थित बदरीनाथ से सतोपंथ पैदल मार्ग ओर उच्च हिमालयी क्षेत्र में 17 हजार 500 फिट की ऊचंाई पर बदरीनाथ से माणा पास की साइकिल यात्रा कर चुका है। ऐसे में सोमेश की द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिरों की यात्रा उसकी अभी तक की सबसे लम्बी यात्रा है।