घाट में शिवरात्रि मेले का हेमा नेगी करासी के गीतों के साथ आगाज

घाट : शिवरात्रि के अवसर पर घाट ब्लॉक मुख्यालय पर दो दिवसीय मेले का आगाज हो गया है। मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख भारती फरस्वाण ने किया। वहीं मेले के दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया गया। मेले में लोक गायिका हेमा नेगी करासी के गीतों पर पांडल में लोग जकर थिरके। यहां क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की ओर से भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। हेमा नेगी करासी की ओर से यहां नंदा जागार के साथ ही नरसिंह जागर, गिर गेंदुआ जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
संरक्षक विजय प्रसाद मैंदुली ने बताया कि बुधवार को मेले में महिला मंगल दलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुन्दरी देवी, चरण सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, वीरेंद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, राकेश रावत, हिम्मत सिंह, लक्ष्मण राम, दीपक रतूड़ी, मंजू देवी, संध्या देवराड़ी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन सुखवीर रौतेला द्वारा किया गया।