ज्योतिषपीठ में देश के तीन पीठों के शंकराचार्यों का होगा समागम

जोशीमठ : ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द के बद्रिकाश्रम क्षेत्र में पहुंचने पर आगामी 17 अक्टूबर को महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पहली बार ज्योतिषपीठ में तीन मठों में शंकराचार्यों का समागम होगा। जिसे लेकर पीठ के साथ ही जोशीमठ में तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
ज्योतिषपीठ के प्रभारी मुकुनन्दनन्द महाराज ने बताया कि बद्रिकाश्रम क्षेत्र में पहली बार श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य विधुशेखर, द्वारकापीठ के शंकरचार्य सदानन्द महाराज व जोयोतिष्पीठ के शंकराचार्य के एक साथ श्रद्धालुओं को दर्शन व प्रवचन का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों शंकराचार्य 16 अक्टूबर को भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। जिसके बाद 17 अक्तूबर को पीठ की तोटकाचार्य गुफा में अनुष्ठान के बाद जोशीमठ में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके पश्चात रविग्राम खेल मैदान में महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
इस मौके पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू, मठ प्रबन्धक विष्णुप्रियानन्द ब्रहमचारी, साध्वी शारदम्बा, धर्मान्सद आनंद उपाध्याय धर्मान्सद राज कुमार शर्मा, चमोली मंगलम प्रभारी प्रकाश रावत, महिमानंद उनियाल आदि मौजूद थे।