चयनित प्रवक्ताओं ने डायट में जल्द नियुक्ति की उठाई मांग

चमोली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायटों में लंबे समय से रिक्त पड़े प्रवक्ताओं एवं अन्य पदों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त माह में विज्ञप्ति जारी की गई थी। 9, 10, 11 नवंबर को चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने पर चयनित अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एवं शिक्षा सचिव को को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग उठाई है। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न डायटों में वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवक्ता तकनीकी सहायक कार्यानुभव शिक्षक एवं सांख्यिकीकार पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी। परंतु काउंसलिंग होने के एक माह बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं।