नदी में फंसे युवक को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल किया रेस्कयू

- नदी में 300 मीटर बहकर नदी के बीचोंबीच फंस गया था व्यक्ति।
टिहरी : जिले के कीर्तिनगर में अचानक नदी में गिरकर नदी में फंसे युवक के लिये एसडीआरएफ के जवान देवदूत साबित हुए हैं। यँहा अचानक नदी में गिरे व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने रात्रि के समय रेस्कयू अभियान चलाकर सकुशल निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय गजे सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी ग्राम पिनानी पौड़ी गढ़वाल शनिवार को कीर्तिनगर में नदी किनारे बैठा था। जंहा अचानक वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। नदी मेंं 300 मीटर तक बहने के बाद वह नदी के बीच जाकर अटक गया। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के एसआई कुलदीपक पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जंहा उन्होंने रेस्कयू अभियान चलाकर घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में उक्त फंसे हुए वयक्ति को सकुशल नदी से बाहर निकाल रेस्क्यू किया।