उर्गम-पल्ला-जखोला सड़क दुर्घटना में एसडीआरएफ ने 10 पुरुष और 2 महिलाओं के शव किये बरामद

चमोली: उर्गम घाटी उर्गम-पल्ला-जखोला सड़क पर हुई दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया है। एसडीआरएफ कंट्रोल रुम से मिली सूचना के अनुसार टीम ने वाहन से 10 पुरुष व 2 महिलाओं के शव बरामद कर लिये हैं। जबकि आसपास खोजबीन की जा रही है। यहां पहाड़ी पर मार्ग न होने और घुप अंधेरा होने के चलते शवों को निकालने में टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में कलगोठ, डुमक, किमाणा और पल्ला जखोला के ग्रामीण सवार थे। जो अपने गांव जा रहे थे। सड़क के किलोमीटर 6 पर वाहन अनियंत्रित होकर 8 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी। जबकि वाहन की छत पर सवार 4 ग्रामीणों ने कूद कर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद ग्रामीणों अन्य लोगों व प्रशासन को घटना की सूचना दी है। वहीं रेस्क्यू अभियान को तेज से संचालित करने के लिये पांडुकेश्वर से भी एसडीआरएफ की टीम मौके के लिये रवाना हो गई है।