एसडीआरएफ ने किया स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा के प्रति जागरूक

- एसडीआरएफ ने शिविर के दौरान छात्र छात्राओं को भूकम्प व आग से बचाव की जानकारी दी
देहरादून : एसडीआरएफ की ओर से शेरवुड स्कूल, देहरादून में भूकंप व फायर से बचाव संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत एसडीआरएफ टीम द्वारा रोचक व मनोरंजक तरीकों से स्कूली छात्र-छात्राओं के आगे महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। स्कूली बच्चों द्वारा भी सकारात्मक रवैया दिखाते हुए जानकारियां ग्रहण करने में उत्सुकता दिखाई गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को भूकम्प से बचाव संबंधी जानकारी के अंतर्गत भूकम्प से पूर्व की तैयारी, भूकंप के दौरान क्या करें, व क्या न करें तथा भूकंप के बाद क्या करे, आग लगने पर क्या करें व क्या न करें इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई व साथ ही अभ्यास भी कराया गया।