ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके 5 लोग को एसडीआरएफ ने सकुशल खोजा

- रास्ता भटके ट्रैकरों को सकुशल भेजा घर
देहरादून: जिले क सहसपुर क्षेत्र की कोटी ढलानी-भद्रराज के ट्रैकिंग रुट में रास्ता भटके 5 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल खोज लिया है। जानकारी के अनुसार यश चैधरी (22) पुत्र नरेंद्र सिंह, ज्ञान विहार कॉलोनी, बिजनौर, तरुणा तोमर (22) पुत्री सहदेव सिंह ज्ञान विहार कॉलोनी, बिजनौर, सूरज सिंह (20) पुत्र संतोष सिंह, बोखरा स्टील सिटी, झारखंड, प्रवीण सिंह (18) जसपाल सिंह, कर्णप्रयाग, चमोली व अंकिता (20) पुत्री जसपाल, कर्णप्रयाग, चमोली कोट कोटी के ढलानी-भद्रराज की ट्रैकिंग पर गये थे। जहां अंधेरा छा जाने के चलते वे रास्ता भटक गये। जिस पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस की की ओर से एसडीआरएफ की डाकपत्थर पोस्ट को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर पांचों को सकुशल खोजकर सहसपुर लाया गया।