अलकनन्दा में गिरा वाहन, चालक के लिये एसडीआरएफ बनी देवदूत

श्रीनगर : बद्रीनाथ हाइवे पर नगर के श्रीयंत्र टापू के समीप शुक्रवार रात्रि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने वाहन में सवार चालक को सुरक्षित बचा लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात बद्रीनाथ हाईवे पर श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर अलकनन्दा नदी में जा गिरा। जिस पर कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर यँहा कार की छत पर चढ़कर जान बचाने का प्रयास कर रहे चालक को एसडीआरएफ की टीम ने बिना वक़्त गवाएं रात के अंधेरे में ही विषम परिस्थितियों में रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। राहत और बचाव अभियान में उप निरीक्षक कुलदीपक पांडेय, विकास सिंह, उपेंद्र इष्टवाल, मुकेश कुमार, प्रीतम नेगी, पैरामेडिक्स प्रवीण रावत, इलेक्ट्रीशियन प्रीतम सिंह व चालक मनोज शामिल थे।