निबन्ध प्रतियोगिता में साधना रही प्रथम

कर्णप्रयाग : भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जन्मदिवस के मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से पंडित गोविंद बल्लभ पंत व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में साधना ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय और प्रज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी विभाग से डॉ राधा रावत, डॉ चंद्रमोहन जनस्वान व रविंद्र सिंह नेगी मौजूद थे।