समन्वय स्थापित कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाएं विभाग : सीडीओ

 समन्वय स्थापित कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाएं विभाग : सीडीओ
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

चमोली : जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशाखोरी की रोकथाम और आम जनमानस को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने को लेकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें नशे की बढती प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर वृहद स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा नशीले पदार्थो का सेवन व अवैघ व्यापार समाज के लिए चुनौती है। नशा करने से आज सबसे अधिक युवा प्रभावित हो रहे है और समाज में अपराध की प्रवृति बढती जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि नशाखोरी को रोकने के लिए सक्रियता के साथ मिलकर अभियान चलाया जाए। विद्यालयों में गठित एंटी ड्रक्स कमेटी को सक्रिय करें और प्रार्थना सभाओं में छात्रों की काउंसिलिंग की जाए। उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए। सभी मेडिकल और शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए। जिले में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करें। जनपद की प्रवेश सीमाओं पर चौकसी बढाकर बाहर से नशीले पदार्थो की तस्करी रोकी जाए। निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त कही भी शराब की ब्रिकी न हो इसके लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण करें। तनाव से ग्रसित युवाओं को योगा एवं मेडिटेशन सेंटर से जोड़ा जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नशा उन्मूलन के लिए अच्छा कार्य करने वालों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत इस वर्ष 23 मुकदमे दर्ज हुए है। जिसमें चरस से संबधित 14, स्मैक के 08, कैटामाईन से संबधित 01 मामला सामने आया है। जिसमें 11.96 किग्रा चरस, 50.6 ग्राम स्मैक तथा 1.6 ग्राम कैटामईन बरामद की गई है और 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नशाखोरी की रोकथाम के लिए एनकोर्ड व एएनटीएम सदस्यों एवं ग्राम चौपालों के माध्यम से इस वर्ष अभी तक 40 जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है। बैठक में एसीएमओ ने तम्बांकू नियंत्रण को लेकर संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों की भी विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी, सीओ पुलिस नताशा सिंह, एसीएमओ डा.उमा रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!