चमोली में भूस्खलन से आवासीय भवन हुआ ध्वस्त, 1 की मौत

थराली : ब्लाक के पैनगढ़ गांव में पूर्व से हो रहे भूस्खलन के सक्रिय होने से आवासीय भवन ध्वस्त हो गए हैं। घटना में जंहा 1 महिला की मौत हो गयी है। वंही दो लोगों के घायल होने और 2 कि मलबे में दबे होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गयी है। जंहा राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर आवासीय भवनों से टकरा गया था। जिससे भवन जमीदोज हो गया। जिससे पांच लोग दब गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए एक घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भेजा गया जबकि एक व्यक्ति लेंटर के नीचे दबा है जिसे निकालने हेतु टीम प्रयासरत है। दो घायलों को पूर्व में ही अस्पताल भेज दिया गया है। घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई है।