छात्र संघ चुनाव : उपाध्यक्ष के नामांकन पर हुई रार

चमोली : श्रीदेव सुमन विवि के कैम्पस पीजी कालेज गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद में नामांकन को लेकर रार हो गयी है। एनएसयूआई ने मामले में एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन अवैध होने की बात कहते हुए नामांकन रद्द करने की मांग उठाई है। मांंग को लेेकर संगठन के कार्यकर्ताओंं ने जहां प्रदर्शन किया है। वंही संगठन के उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी ने छत पर चढ़ कर जमकर बवाल काटा।हालांकि महाविद्यालय प्रशासन और चुनाव समिति की ओर से नामांकन को सही बताते हुए प्रत्याशी को वैध बताया है।
एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीरज सिंह ने एवीबीपी की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिये तय प्रत्याशी गौरव सिंह बिष्ट का दो महाविद्यालयों में प्रवेश होने का आरोप लगाया है। कहा कि ऐसे में छात्र संघ चुनाव नियमावली के अनुसार उक्त प्रत्याशी का आवेदन निरस्त किया जाना चाहिए। लेकिन चुनाव समिति की ओर प्रत्याशी को वैध घोषित कर दिया गया है। जो नियमों के अनुसार नहीं है।
इधर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर रचना नौटियाल का कहना है कि मामले में शिकायत के बाद प्रत्याशी के प्रवेश दस्तावेजो की जांच में सभी दस्तावेज सही पाएंगे हैं। जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया है, यदि दूसरा पक्ष मामले में प्रत्यावेदन प्रस्तुत करता है तो जाँच कर आरोप सही पाए जाने पर प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव के बाद भी नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है।