बारात का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक गंभीर घायल

चमोली: जिले की रुद्रप्रयाग-पोखरी सड़क पर मोहनखाल क्षेत्र में आरुखर्क में बारात का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। जबकि अन्य दस लोग सामान्य रुप से घायल हुए हैं। सीएचसी पोखरी में चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल अंशुल नेगी पुत्र पुष्कर सिंह नेगी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष पोखरी ध्वजवीर सिंह के अुनसार रुद्रप्रयाग के क्यूडी गांव से थाला गांव जा रहा बरातियों का वाहन मोहनखाल के आरुखर्क में अनियंत्रित होकर 15 मीटर खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों का सीएचसी पोखरी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 10 लोगों का घर भेज दिया है।