केदारधाम में निजी कम्पनी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

रुद्रप्रयाग : केदारधाम में यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकाप्टर में पायलेट सहित 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हॉलीकॉप्टर गरुड़चट्टी क्षेत्र में मौसम खराब होने व विजीविलिटी न होने की वजह से ध्वस्त हुआ। यह करीब 11 बजकर 30 मिनट की घटना है। घटना में हताहत हुए लोगों की अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। वंही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके के लिये रवाना हो चूके हैं।
- हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण:-
पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार, कला, पायलट अनिल सिंह