प्रधानमंत्री बद्रीनाथ प्रवास के बाद देहरादून के लिये हुए रवाना : तस्वीरों में देखिये

बद्रीनाथ : प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार रात्रि को प्रवास कर सुबह देहरादून के लिये रवाना हो गए है। शुक्रवार को दिनभर बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्होंने धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा की। साथ ही पीएम ने हेमकुंड साहिब रोपवे के साथ 3400 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
जिसके बाद शनिवार को सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर आर्मी हेलीपैड से प्रधानमंत्री ने देहरादून के लिये उड़ान भरी। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, गढ़वाल सांसद तीर्थ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल सहित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।