बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तैयारियां पूरी, गेंदे के फूलों से सजाया गया मंदिर

- रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने माता लक्ष्मी को दिया गर्भ गृह प्रवास का न्यौता
बदरीनाथः भू-बैकुंड बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परम्पराओं के अनुसार शुक्रवार को मंदिर के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने लक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता लक्ष्मी को मंदिर के गर्भगृह में प्रवास के लिये न्यौता दिया। इस दौरान मंदिर में कढाई भोग का आयोजन भी किया गया। वहीं मंदिर को 7 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में आयोजित होने वाली पूजाओं के बाद मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नम्बूरी ने माता लक्ष्मी की विशेष पूजाएं कर भोग लगाया और उन्हें शीतकाल में बदरीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश के लिये न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा कि शनिवार को ब्रहम मुहूर्त में बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। साथ ही शनिवार को पूरे दिन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये खुले रहेंगे।