पुलिस ने वाहनों की ओवरलोडिंग को लेकर चलाया चेकिंग अभियान

चमोली : पुलिस ने जिले में ओवरलोडिंग को लेकर सघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत पुलिस की ओर से जिले की विभिन्न सड़कों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने चालकों को ओवर सवारी न बिठाने, मालवाहक वाहन में ओवरलोडिंग न करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, बोनट पर अतिरिक्त सामान न रखने, शराब पीकर वाहन न चलाने ,ओवर स्पीड वाहन ना चलाने, पहाड़ी मार्ग पर अधिक सतर्कता व धीरे चलने व गाड़ी के पूरे कागजात साथ में रखने के निर्देश दिये।