नन्दानगर में पुलिस ने लगायी जन-चौपाल

चमोली : पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह की अध्यक्षता में नन्दानगर (घाट) में जन चौपाल का आयोजन किया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक के साथ नवनियुक्त थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने भागीदारी की।
जन चौपाल के क्षेत्र के बीडीसी मेम्बर, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के सदस्य, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने भी भागीदारी की। जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक महोदय का स्वागत करते हुए क्षेत्र में थाना खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया और यह उम्मीद जताई कि उत्तराखण्ड पुलिस के मित्र के स्लोगन को नन्दानगर पुलिस चरितार्थ करेगी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकताओं को अवगत कराते हुए क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था तथा जन सामान्य से सामंजस्य की दृष्टि से सुझाव आमंत्रित किए।
इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप सिंह, शम्भू प्रसाद पांडे सामाजिक कार्यकर्ता, रघुवीर सिंह टैक्सी यूनियन, भरत सिंह रावत व्यापार मंडल द्वारा सुझाव देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सड़क संकरी होने के कारण जाम एक मुख्य समस्या है।इसलिए यातायात पुलिस की बेहतर व्यवस्था की जाए साथ ही क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य के मजदूर या नए किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की जाए और चूकिं यह क्षेत्र अभी-अभी पुलिस क्षेत्र में शामिल हुआ है। तो पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए इसको क्रमवार दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इस प्रकार के चौपाल के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि जनता पुलिस की कार्यशैली से परिचित हो सके। इस पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार को पुलिस उपाधीक्षक ने जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन, अतिक्रमण तथा क्षेत्र में प्रभावी सत्यापन कार्यक्रम को प्रारम्भ करें साथ ही क्रमवार अलग-अलग ग्राम पंचायतो में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।