पुलिस ने 1 दिन में अपहृत नाबालिग को अभियुक्त संग किया बरामद

चमोली : चमोली कोतवाली पुलिस क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण के मामले में शिकायत दर्ज होने के 1 दिन के भीतर नाबालिक को अभियुक्त के साथ बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने जहां बच्ची को जांच के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अभियुक्त पर अपहरण के साथ ही पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीती 22 अक्तूबर को पीड़ित नाबालिग के पिता ने कोतवाली चमोली में बच्ची के दोपहर बाद से घर न लौटने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के निर्देश पर उपनिरीक्षक ऋषिकान्त पटवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने लड़के का फोन सर्विलांस पर लगाया गया। जिसके आधार पर सहारनपुर से नाबालिग को अभियुक्त विनोद कुमार (25) पुत्र सूरजभान, निवासी पांशु, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, के कब्जे से बरामद किया। जिसके बाद मामले की विवेचना एसआई पूनम खत्री के सुपुर्द कर दी गई है। वहीं अभियुक्त पर अपहरण के साथ ही पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने अभियुक्त का जेल भेज दिया है।