स्पा सेटरों पर छापेमारी कर पुलिस ने वसूला एक लाख से अधिक जुर्माना

टिहरी: पुलिस ने सोमवार को मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान स्पा सेंटरों में पाई गई अनियमितताओं के चलते पुलिस ने दर्जनभर स्पा सेंटरों के चालान काट कर एक लाख बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। वहीं भविष्य में अनियमितता पाए जाने वाले स्पा सेंटरो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गई। पुलिस ने आम लोगों से स्पा सेंटरों में अनियमितता संबंधी जानकारी देने की बात कही। उन्होंने सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का भरोसा भी दिलाया।