पुलिस ने बद्रीनाथ धाम में चलाया सघन सत्यापन अभियान

चमोली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बद्रीनाथ दौरे को लेकर पुलिस की ओर से बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा की दृष्टि से सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की ओर से रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह की चेकिंग की गई।
प्रधानमंत्री के बद्रीनाथ भ्रमण से पूर्व सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने कोतवाली प्रभारी बद्रीनाथ को धाम में रिजॉर्ट, होटलों, होमस्टे व विश्रामगृह में सख्ती से चैकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने व होटल, ढाबों, दुकानों में कार्य कर रहे नौकरों, मजदूरों, फड़-फेरी वालों, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसे लेकर कोतवाली बद्रीनाथ की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 145 लोगों का सत्यापन किया गया। होटल विश्राम गृह लॉज की चेकिंग के दौरान चेकिंग के दौरान पुलिस की ओर से संस्थानों में नियुक्त स्टाफ का सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर की जांच, विदेशी नागरिकों की सूचना एलआईयू को दी गई है या नहीं सम्बंधी अभिलेख, सीसीटीवी की कार्यशीलता, अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता, प्रदूषण बोर्ड द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि की भी जांच की गई।