पुलिस ने गौचर मेले में चलाया जागरूकता अभियान

 पुलिस ने गौचर मेले में चलाया जागरूकता अभियान
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

चमोली : गौचर में शुरू हुए गौचर मेले में दौरान पुलिस की ओर से साइबर अपराधों के साथ विभिन्न अपराधों व कानूनी प्रावधानों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने छात्रों व अन्य लोगों को उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम व बैंक फ्रॉड आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112 या 1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस द्वारा जागरूकता सम्बन्धी पैप्लेट वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!