पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जाँच में जुटी

- 25 अक्टूबर से लापता व्यक्ति की खोजबीन में जुटे थे परिजन।
नई टिहरी : जिले के कंगसाली गांव से 25 अक्टूबर से लापता व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार काली गांव निवासी परविन्द्र सिंह चौहान (50) पुत्र बचन सिंह 25 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गये थे। जिस पर परविंद्र के परिजनों की ओर से उसकी तलाश करने पर कोई सुराग न मिलने की स्थिति में गुरुवार की सुबह उन्होंने लमगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ परविंद्र की खोजबीन शुरू की जिस पर गांव के कुछ दूर खेतों में उसका सॉन्ग एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस की ओर से मृतक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिये जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि मृतक घर पर अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहता था। जबकि मृतक की एक बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा विदेश में होटल में नौकरी करता है।