विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस जुटी जांच में

जोशीमठ: नगर के कमद गांव में एक विवाहिता की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बार पुलिस ने जहां महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं पुलिस की ओर से महिला की मौत के कारण जानने के लिये मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार जोशीमठ के कमद गांव निवासी भुवन चंद्र की 26 वर्षीय पत्नी सरिता की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम को गुप्तकाशी निवासी दिनेश लाल (सरिता के पिता) की ओर से कोतवाली जोशीमठ में कमद गांव में उनकी विवाहित बेटी की मौत की सूचना दी गई। जिसके बाद सरिता के पति भुवन की ओर से भी मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां भुवन की ओर से सरिता को छत से उतार कर जमीन पर रखा गया था। पुलिस के पूछने पर उसने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहा सुनी होने पर सरिता कमरे में चली गई। इस दौरान भुवन अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। लेकिन जब काफी देर तक सरिता बाहर नहीं आई तो उसने कमरे में जाकर देखा। जहां व छत पर रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। उसने सरित को जीवित होने की आस में उसे रस्सी से उतारा लेकिन तब तक सरिता की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिये चिकित्सालय भेज दिया है। जबकि सरिता के मायके पक्ष के लोग भी सूचना के बाद जोशीमठ पहुंच गये हैं। हालांकि उनकी ओर से मामले में अभी तक को शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इधर, कोतवाल विजय भारती ने कहा कि मृतका के पति की ओर से दी जानकारी के अनुसार प्रथमदृष्टा मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी लग सकेगा। जिसके बाद मामले में आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।