पुलिस ने अभियान चलाकर 19 लीटर लहन नष्ट किया

- नशे खिलाफ अभियान में 24 से अधिक अवैध शराब भट्टियां तोड़ी
उधमसिंह नगर : जिले में पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टीया तोड़कर 19,000 लीटर लहन नष्ट किया गया है।
जिले में चलाए गए अभियान में कुंडा पुलिस ने 6 हजार लीटर, थाना कुंडा पुलिस ने ग्राम केसरी गणेशपुर , ग्राम शिवराजपुर के जंगलों में दबिश देकर अवैध भट्टियों को तोडने के साथ 6 लीटर लहन नष्ट किया। आईटीआई पुलिस टीम द्वारा 12 अवैध भट्टियों को तोड़कर लगभग 13000 लीटर लहन नष्ट किया गया व मोके से शराब कसीदी के उपकरण बरामद किए गए। थाना पुलिस व चौकी पैगा द्वारा 12 अवैध भट्टियों को तोड़कर लगभग 13000 लीटर लहन नष्ट किया गया व मोके से शराब कसीदी के उपकरण कब्जे पुलिस लिए गए।