गौहत्या मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, 1 ने किया आत्म समर्पण

- सीसीटीवी फुटेज से मामले में संलिप्त लोगों तक पहुंची पुलिस
रुद्रपुर : रुद्रपुर में हुई गौ हत्या मामले पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक युवक ने रामपुर जिले में आत्म समर्पण कर दिया है। जबकि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की खोजबीन जारी है।
पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को रुद्रपुर के आवास विकास स्थित गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली प्लाट में धार्मिक भावनाओं की भड़काने की नीयत से गौवंशीय पशु की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद गौरक्षा दल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वहीं मामले की जांच के लिये पुलिस की 10 टीमें गठित की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार को गदरपुर की ओर से तीनपानी होते हुए घटनास्थल पर आते हुए देखा गया। जिस पर पुलिस ने कार की तस्दीक कर कार को कब्जे में ले लिया। जांच करते हुए 13 जनवरी को एसओजी व पुलिस टीम ने जाफरपुर महतोष से अयूब उर्फ हक्ला निवासी रामपुर हाल निवासी जाफरपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त अयूब उर्फ हक्ला द्वारा बताया कि घटना के दिन दोनों गौवंशीय जानवरों को काटने के बाद अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर बाकी अवशेष मौके पर छोड़ने व गौमांस शातिर अपराधियों ने दिया था। मामले में जहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक ने आत्म समर्पण कर लिया है। अन्य की खोजबीन पुलिस की ओर से की जा रही है।