एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली : पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को कर्णप्रयाग के माठा गांव की प्रमिला देवी पत्नी अनिल कुमार ने कर्णप्रयाग में पीएनबी के एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात लोगों की ओर से 61,085 रुपये की रकम निकाले जाने की लिखित शिकायत दर्ज की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तों की पहचान कर सोनला के समीप गौरव शर्मा उर्फ सागर (37) पुत्र स्व सूरज शर्मा निवासी सन 154711 वेस्ट, रोहतास नगर शहादरा, दिल्ली व राहुल राजपूत (28) पुत्र स्व दर्शन लाल निवासी मकान नंबर 1546, विजयपार्क, थाना मौजपुर, उत्तर दिल्ली को गिरफ्तार कर धोखाधडी से प्राप्त धनराशि से खरीदे माल के साथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है।