पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को हल्द्वानी से किया गिरफ्तार

- मामले के राजस्व से पुलिस को हस्तांतरण के 4 घण्टे में हुई गिरफ्तारी।
अल्मोड़ा : जिले के राजस्व क्षेत्र गोविन्दपुर तारामण्डल में 4 अक्टूबर को नाबालिक के साथ किये गए दुष्कर्म के पुलिस को हस्तांतरित मामले में आरोपी को हल्द्वानी से गिफ्तार कर लिया गया है। मामले पुलिस की ओर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर पीड़ित और उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध भादवि, आईटीएक्ट व पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।