पति की हत्या के मामले में पत्नी सहित 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून : जिला पुलिस ने 29 नवम्बर को गुच्चुपानी में हुई हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में संलिप्त एक आरोपी की खोजबीन पुलिस की ओर से की जा रही है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोसिन शराब पीने का आदी था, वंही शराब पीने के बाद वह अपनी पत्नी शीबा उर्फ सीमा के साथ दुर्व्यवहार करता था। ऐसे में शीबा ने परेशान होकर साबिर से बने अवैध सम्बन्धों के चलते मोसिन की हत्या की साजिश रची। जिसके लिये उन्होंने रहीस खान को मोसिन की हत्या करने के लिये 2 लाख की सुपारी दी। जिस पर रहीस खान ने अपने मित्रो अरशद, शाहरुख व रवि को 20 हजार रुपये एडवांस देकर हत्या के लिए देहरादून
बुलाया। जिसके बाद अरशद, शाहरुख व रवि ने मृतक मोसिन से रिक्शा बुक करा कर गुच्चूपानी ले गए। वँहा 29 नवम्बर को उन्होंने मृतक को शराब पिलाकर पत्थर से सर पर वार कर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान हुए खुलासों के आधार पर हत्या के बाद शेष धनराशि लेने आये अरशद, शाहरुख और रवि को शीबा व साबिर की गिरफ्तार किया। जबकि रहीस खान की पुलिस खोजबीन कर रही है।