पोखरीवासियों को जल्द पेयजल किल्लत से निजात मिलने की जगी आस

चमोली : नगर पंचायत पोखरी के नगरवासियों को जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात मिलने की आस जग गई है। यहां केंद्र सरकार की योजना के अनुसार 34 करोड़ की लागत स जिलासू-पोखरी पेयजल योजना का निर्माण कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों की माने तो यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला तो आगामी वर्ष के शुरुआत में योजना का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता वीके जैन ने बताया कि विभाग की ओर से 34 करोड़ की लागत से जिलासू-पोखरी पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें थ्री स्टेप पंपिंग के जरिये पोखरी नगर क्षेत्र को पानी की सप्लाई की जाएगी। योजना के अनुसार नागनाथ में जहां 420 केएल का रिर्जव टैंक बनाया जाएगा। वहीं नगर के विभिन्न हिस्सों में 5 सप्लाई टैंकों का निर्माण किया जाएगा। योजना में 9.35 किमी की सप्लाई लाइन व नगर क्षेत्र में 41.88 किमी की वितरण लाइन का भी निर्माण किया जाएगा। बताया कि योजना का प्रस्ताव टीएसी को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति के बाद प्रस्ताव वित्तीय व्यय समिति को भेजा जाएगा। कहा कि यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला तो वर्ष 2023 के शुरुआत में योजना का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। कहा कि योजना के निर्माण से पोखरी नगर क्षेत्र में सुचारु पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।