पीएम ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर की पूजा अर्चना

- पीएम बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कनेक्टिविटी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास।
बदरीनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान नारायण की पूजा कर विश्व कल्याण की मनौती मांगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना की। मंदिर में धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व ब्राह्मणों द्वारा रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी में विशेष पूजा संपन्न करवाई गई। जिसके बाद रावल ने प्रधानमंत्री को प्रसाद व माला भेंट की।
वही मंदिर परिसर में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय व समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नए मंदिर दर्शन से लौटते वक्त अभिनंदन कर व हाथ हिलाकर स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत अब प्रधानमंत्री धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।