जिला चिकित्सालय के फिजियोथैरेपी अनुभाग को किया जाएगा सुदृढ

चमोली: जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में जिला चिकित्सालय के फिजियोथैरेपी अनुभाग को सुदृढ करने के लिये नये उपकरणों की खरीद के साथ ही अन्य सुविधाएं बढाने का निर्णय लिया गया है।
जिला सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना चालू वित्तीय वर्ष की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तामीरदारों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। बायोमेडिकल वेस्ट बिलों का ऑकलन एवं परीक्षण के उपरान्त भुगतान करें। जिला चिकित्सालय में स्थापित जनरेटर एवं एंबुलेंस वाहन पार्किंग में टिन शेड का निर्माण किया जाए। उन्होंने फिजियोथैरपी अनुभाग में वेव डाइथर्मी एवं अल्ट्रा सोनिक मशीन क्रय करने की स्वीकृति भी दी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अलिन्द पोखरियाल ने चिकित्सा प्रबंधन समिति के समक्ष आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। बताया कि विगत माह अप्रैल से 30 नवंबर,2022 तक 2.48 करोड़ की आय और चिकित्सा व्यवस्थाओं के संचालन में 1.03 करोड़ का व्यय हुआ है। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित कार्यो को भी स्वीकृति हेतु समिति के समक्ष रखा। नगर पालिका अध्यक्ष ने चिकित्सालय के सीनियर सिटिजन वार्डो में टीवी लगाने का सुझाव दिया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, सीटीओ सूर्य प्रताप सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।